Breaking News : भारी बारिश के चलते ढहा कच्चा मकान मां के साथ-साथ तीन बच्चों की मौत !
House Collapse : शनिवार रात हुई तेज बारिश से पूरे इलाके में काफी नुकसान हुआ. जिसमें जिले की चसाना तहसील के दूरदराज के इलाके में मौजूद एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. इस हादसे के दौरान, फल्ला अख्तर और उसके तीन बच्चे सो रहे थे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बीती रात भीषण बारिश हुई. इस बारिश में एक कच्चा मकान ढह गया. इस दौरान घर में सो रही मां और उसके तीन बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई.
आपको बता दे कि शनिवार रात हुई तेज बारिश से पूरे इलाके में काफी नुकसान हुआ. जिसमें जिले की चसाना तहसील के दूरदराज के इलाके में मौजूद एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. इस हादसे के दौरान, फल्ला अख्तर और उसके तीन बच्चे सो रहे थे.
बारिश के चलते मकान की छत और दीवर बिखर कर नीचे गिर गईं. जिसमें फल्ला अख्तर और उसकी पांच साल की बेटी नसीमा अख्तर, तीन साल की सफीन कौसर तथा दो महीने की बच्ची समरीन अख्तर की मलबे में दबकर मौत हो गई.
जैसे ही आस पास के लोगों को हादसे की भनक लगी तो हड़कंप मच गया. इलाके के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, जब तक लोगों ने मलबा हटाया तब तक मां और उसके बच्चों ने दम तोड़ दिया था.
इसके अलावा, इलाके में एक अन्य कच्चा मकान भी ढह गया. जिसमें, कालू (60) और उनकी पत्नी बानो बेगम (58) गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, जिले के पीएचसी अस्पताल में बुजुर्ग दंपति का इलाज जारी है.