Minga Sherpa Visit : चुनावी मौहाल को लेकर बारामूला में अर्लट, डिप्टी कमिश्नर ने किया की इलाकों का दौरा...
Static Surveillance Teams : चुनावी मौहाल को लेकर अर्लट. चप्पे-चप्पे पर इंतेज़ामिया की नज़र. DC ने किया अलग-अलग इलाक़ों का दौरा. स्टैटिक सर्विलांस टीम्स की गईं तैनात.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बारामूला के डिप्टी कमिश्नर मिंगा शेरपा ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर इलेक्शन ड्यूटी में तैनात Static Surveillance Teams के कामकाज का जाएज़ा लिया . इस दौरान SP आमोद अशोक नागरपुरे भी उनके साथ मौजूद रहे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से पूरे देश में आचार सहिंता लागू है . जिसको सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर में स्टैटिक सर्विलांस टीमों को तैनात किया गया है.
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि बारामूला ज़िला प्रशासन फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने के पाबंद है और इसी कड़ी में तमाम कोशिशें की जा रही हैं ..