Mehbooba Mufti : पुंछ में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दी इफ्तार पार्टी, क्या है प्लान ?
Mehbooba Mufit Iftar Party : जम्मू कश्मीर में सियासी पार्टियों की इफ्तार पार्टी. PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुंछ में दी इफ्तार पार्टी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों के बीच सियासी इफ्तार पार्टियों का सिलसिला भी जारी है . ऐसी कड़ी में, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीते दिनों पुंछ में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसमें इलाके की अहम शख्सियात ने हिस्सा लिया.
महबूबा मुफ्ती पुंछ -राजौरी के दो दिन के दौरे पर हैं . सूत्रों के मुताबिक, अपने इस दौरे के जरिए महबूबा मुफ्ती इलाके की नब्ज टटोलना चाहती हैं . खबर है कि अनंतनाग - राजौरी सीट पर बीजेपी, गुलाम नबी आज़ाद को स्पोर्ट कर सकती है .
बता दें कि इस सीट पर तीसरे फेज़ में यानी 7 मई को वोट डाले जाने हैं . माना जा रहा था कि कांग्रेस की मदद से महबूबा मुफ्ती इस सीट से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के सख्त रवय्ये के चलते, ये मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.