Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ गुफा से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्री का फिसला पैर 300 फीट नीचे खाई में गिरा...

Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा के दौरान ब‍िहार से आए एक तीर्थयात्री की हादसे में हुई मौत. विजय कुमार शाह अमरनाथ की पव‍ित्र गुफा के दर्शन कर लौट रहे थे. रास्‍ते पर चलते हुए उनका पैर फिसला और वे 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गए. माउंटेन रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया लेक‍िन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ गुफा से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्री का फिसला पैर 300 फीट नीचे खाई में गिरा...
Stop

Amarnath Yatra News: कश्मीर घाटी से अमरनाथ यात्रा के महीने में एक दुखद घटना सामने आई है. दरअसल, शुक्रवार अमरनाथ की पवित्र गुफा से लौटते वक़्त देर रात बिहार के से आए की तीर्थयात्री की मौत हो गई. एक 50 साल विजय कुमार का अमरनाथ से दर्शन कर लौटते वक्त कालीमाता के करीब अचानक पैर फिसल जाने पर 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गए. इसपर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी क‍ि विजय कुमार को रेस्क्यू कर अस्‍पताल पहुंचाया गया, लेक‍िन इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक विजय कुमार शाह, बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव का निवासी है. अमरनाथ यात्रा के दौरान उनके साथ एक और यात्री थीं. अमरनाथ गुफा से लौटते हुए कालीमाता के पास व‍िजय कुमार शाह का अचानक संतुलन ब‍िगड़ने गया. जिसकी वजह से वह 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गए. एएनआई की एक वीडियों में रेस्क्यू टीम द्वारा विजय की रेस्क्यू करते हुए सुरक्षाकर्मियों को देखा जा सकता है.  

पुल‍िस से मिली जानकारी के अनुसार, विजय के गिरने के बाद, भारतीय सेना और माउंटेन रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से उनको रेस्क्यू किया. लेकिन इलाज के वक्त विजय की मौत हो गई.

Latest news

Powered by Tomorrow.io