Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़, वोटर्स को उम्मीदवारों का इंतेजार !
Baramulla Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव -2024 के चलते सियासी सरगर्मियों में आ रही है तेज़ी. लोकतंत्र के जश्न के लिए वोटर्स तैयार. उम्मीदवारों के नामों के एलान का इंतेजार.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : उधमपुर -डोडा - कठुआ के साथ ही जम्मू कश्मीर के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं .
दरअसल, कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के वोटर्स की निगाहें उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं . अभी तक किसी भी पार्टी ने यहां से अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है .
बता दें कि साल 2019 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन यहां से कामयाब हुए थे . बारामूला लोकसभा में बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिले के असेंबली हल्के आते हैं . आपको बता दें कि नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में हमेशा से ही वोटिंग का फीसद सबसे ज्यादा रहता है .
वहीं, स्थानीय वोटर्स का कहना है कि जबानी जमा खर्च करने वाले लीडरान और पार्टियों का जमाना लद चुका है . उनका कहना है कि अब उसी को वोट देंगे जो कुपवाड़ा के लोगों की आवाज़ बनेगा.