Less Snowfall: घाटी में सर्दी का सितम जारी, लेकिन अभी तक ठीक से नहीं हुई बर्फबारी...

Cold Wave: चिल्लई कलां को 40 दिन हो चुके हैं लेकिन इस साल जम्मू कश्मीर में बर्फबारी ना होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है. हालांकि, बीती रात श्रीनगर का टेम्परेचर माइनस 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम और गुलमर्ग में मिनिमम टेंपरेचर माइनस 5.5 डिग्री और माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Less Snowfall: घाटी में सर्दी का सितम जारी, लेकिन अभी तक ठीक से नहीं हुई बर्फबारी...
Stop

Jammu and Kashmir: चिल्लई कलां को 40 दिन हो चुके हैं लेकिन इस साल जम्मू कश्मीर में बर्फबारी ना होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जनवरी को घाटी के पहाड़ी इलाक़ों में हलकी बर्फबारी हो सकती है. 

जिसक बाद, 27 जनवरी तक मौसम ख़ुश्क रहने के अनुमान हैं और 28 जनवरी को भी हलकी बर्फबारी की संभावना है. 

वहीं, रात के टेंपरेचर में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. श्रीनगर समेत कांजीगुंड, गांदरबल, बारामूला, पहलगाम, शोपियां, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में रात का मिनिमम टेंपरेचर माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. 

आपको बता दें, बीती रात श्रीनगर का टेम्परेचर माइनस 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम और गुलमर्ग में मिनिमम टेंपरेचर माइनस 5.5 डिग्री और माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. 

इसके अलवा, कांजीगुंड और कुपवाड़ा में भी बीती रात मिनिमम टेंपरेचर माइनस 4.0 डिग्री, जबकि कुपवाड़ा में माइनस 4.7 डिग्री रहा. 

गौरतलब है कि कश्मीर की इन सभी जगहों पर मिनिमम टेंपरेचर माइनस में रिकॉर्ड किया गया. वही, जम्मू रीजन में भी रात के दौरान सर्दी की शिद्दत बढ़ती जा रही है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io