Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा को लेकर, जम्मू से कठुआ के बीच सिक्योरिटी टाइट !
Amarnath Yatra Security : अमरनाथ यात्रा को लेकर, कठुआ से जम्मू के बीच नए नाके और सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई. ड्रोन और CCTV से निगरानी और एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाएं जाएंगे. खास गाड़ियों पर RFID टैग. श्रद्धालुओं को खास 'बार कोड'. बुलेट प्रूफ गाड़ियों से भी होगी निगरानी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं. रियासी में यात्रियों पर हुए हमले और कठुआ में आतंकी मुठभेड़ के मद्देनजर इस बार अमरनाथ यात्रा की सिक्योरिटी में बड़ा बदलाव किया जा सकता है.
बता दें कि नए बदलाव के तहत, कठुआ के लखनपुर पहुंचने वाले अमरनाथ यात्रियों को सुरक्षा काफिले में जम्मू के लिए भेजा जा सकता है. इसके लिए कठुआ में बसों और गाड़ियों से पहुंचने वाले यात्रियों के RFID यानी radio frequency identification card कार्ड बनाने के इंतेज़ाम भी लखनपुर बेस कैंप में ही किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि कठुआ, सांबा और जम्मू के बीच हाईवे से इंटरनेशनल बॉर्डर की दूरी काफी कम है. जिसको देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बॉर्डर की सिक्योरिटी ग्रिड को लगातार मज़बूत करना शुरू कर दिया है.
वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली से एजेंसियों को सिक्योरिटी इंतेज़ामात मज़बूत करने की हिदायत दी थी. आपको बता दें कि इस साल, अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त को ख़त्म होगी.