Breaking News : कठुआ पुलिस के हाथ लगे कठुआ आतंकी हमले के दो सहयोगी, पूछताछ जारी...
Kathua Terror Attack : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह कठुआ पुलिस ने जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकी सहयोगियों को कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कठुआ आतंकी हमले में शामिल जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इन दोनों ही आरोपियों ने कठुआ हमले में आतंकियों की मदद की थी.
सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह कठुआ पुलिस ने जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकी सहयोगियों को कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के अनुसार, "इन दो आतंकी सहयोगियों से लगातार पूछताछ से आतंकवादियों को रणनीतिक और रसद सहायता देने में शामिल लोगों की और गिरफ्तारी होने की संभावना है."
10 जुलाई को आतंकियों ने किया था हमला
आपको बता दें कि बीती 10 जुलाई को कठुआ से 150 KM दूर बदनोटा गांव में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया था. इस हमले में सेना के चार जवानों और एक स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, राजौरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाके में 40 विदेशी आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
गौरतलब है कि जम्मू रीजन में आतंकवाद का सफाया करने और शांति कायम करने के लिए 4,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है. जिनमें स्पेशल पैरा कमांडो और पहाड़ी युद्ध में प्रशिक्षित जवान शामिल हैं.
अपडेट जारी...