Police Awareness Program : नौजवानों को ड्रग्स और साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक कर रही कारगिल पुलिस...
Kargil Cyber Crime & Drug Awareness program : कारगिल में ड्रग के नुकसानात को लेकर जागरूकता प्रोग्राम. लोगों को किया गया जागरूक. पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने के तौर तरीक़े बताए. ट्रैफिक रूल्स के बारे में दी जानकारी. लोगों ने पुलिस का किया शुक्रिया अदा.
Latest Photos
Ladakh : कारगिल पुलिस की ओर से Government Higher Secondary School खलसी में ड्रग के नुकसानात, साइबर क्राइम और ट्रैफिक रूल्स को लेकर एक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
इस प्रोग्राम में खलसी के SHO निसार अली ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ़ लड़ाई को मज़बूत करते हुए एंटी ड्रग स्क्वॉड बनाए गए हैं . इसके अलावा उन्होंने ड्रग यूज़ पर रोक लगाने की एहतमियत पर भी ज़ोर दिया. SHO ने इस मौक़े पर सभी लोगों को ट्रैफिक रूल्स पर अमल करने की हिदायत भी दी ताकि सड़क हादसों पर रोकथाम लगाई जा सके .
इसके अलावा SHO निसाल अली ने लोगों से किसी भी साइबर क्राइम की फौरी तौर पर शिकायत करने की सलाह दी . साथ ही साइबर क्राइम से बचने के तौर तरीक़ों के बारे में बताया .
वहीं, लोगों ने पुलिस के ज़रिए आयोजित इस प्रोग्राम के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया. साथ ही भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन कराए जाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की .