JK Election Final Result : जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर नतीजों का ऐलान, किसके खाते में कितनी सीटें ?

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर नतीजों का ऐलान कर दिया है. जिसमें, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस - CPI (M) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है.

JK Election Final Result : जम्मू कश्मीर की 90  सीटों पर नतीजों का ऐलान, किसके खाते में कितनी सीटें ?
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की 90  सीटों पर नतीजों का ऐलान कर दिया है. जिसमें, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस - CPI (M) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. 

गौरतलब है कि गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें, कांग्रेस को 6 और CPI (M) को कुल 1 सीट मिली है. 

जम्मू कश्मीर बीजेपी का विजय रथ 29 सीटों पर ही थम गया. नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद, उन्होंने BJP अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. 

jk election result 2024, nc - congress alliance,

इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP कुल 3 सीटें ही जुटा पाई है. हालंकि, इस बार PDP ने अपने गढ़ यानि श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर बहुमत खो दिया है. पार्टी ने यहां से मुहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को मैदान में उतारा था. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा...

वहीं, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को भी एक सीट मिली है. JKPC चीफ सज्जाद गनी लोन ने हंदवाड़ा सीट पर जीत दर्ज की है. 

बता दें कि 2024 के असेंबली चुनाव में घाटी के निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का आकंड़ा काफी अच्छा रहा है. जिसमें, कुल 9 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्जी की है. 

अब देखना यह है कि जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, बहुमत वाली पार्टी को कब सरकार बनाने का बुलावा देंगे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io