JK Assembly Session : 6 साल बाद घाटी में असेंबली का नया सेशन, अब्दुल रहीम राथर बने असेंबली स्पीकर...
Abdul Rahim Rather : जम्मू-कश्मीर में असेंबली के पहले सेशन का आग़ाज़ हो गया है. अब्दुल रहीम राथर को असेंबली स्पीकर चुना गया है. इससे पहले बीजेपी के MLAs की मीटिंग में अपोज़ीशन लीडर के तौर पर सुनील शर्मा के नाम पर मुहर लगी थी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में असेंबली के पहले सेशन का आग़ाज़ हो गया है. अब्दुल रहीम राथर को असेंबली स्पीकर चुना गया है. इससे पहले बीजेपी के MLAs की मीटिंग में अपोज़ीशन लीडर के तौर पर सुनील शर्मा के नाम पर मुहर लगी थी.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर असेंबली के नए स्पीकर अब्दुल रहीम राथर तकरीबन 7 बार के विधानसभा मेंबर हैं.
बता दें कि, पहले ही सेशन की शुरुआत में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. विधानसभा सेशन के दौरान आर्टिकल 370, प्रदेश के स्टेटहुड का दर्जा बहाल करना और दहशतगर्दाना हमलों में इज़ाफ़ा जैसे मुद्दों पर बहस हो सकती है. वहीं, कांग्रेस रियासत का दर्जा बहाल करवाने के मुद्दे को तूल देगी. क्योंकि कांग्रेस ने इसी शर्त पर कैबिनेट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है...