J&K Apni Party : जैनपोरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी का पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम !
Public Outreach Program : जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की शोपियां जिला यूनिट अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में आउटरीच मुहिम चला रही है . इस हवाले से शोपियां के जैनपोरा असेंबली क्षेत्र में मंगलवार को अपनी पार्टी ने आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया . फीरिपोरा और वोयन गांव में हुए इस प्रोग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया .
Latest Photos
Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव सर पर हैं . ऐसे में, जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दल, आम लोगों तक पहुंच बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की शोपियां जिला यूनिट अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में आउटरीच मुहिम चला रही है . इस हवाले से शोपियां के जैनपोरा असेंबली क्षेत्र में मंगलवार को अपनी पार्टी ने आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया . फीरिपोरा और वोयन गांव में हुए इस प्रोग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया .
इस प्रोग्राम में यूथ जनरल सेक्रेट्री इरफान मन्हास और ज़ोनल प्रेसिडेंट फज़ल दीन चौधरी ने भी शिरकत की . इस मौके पर दोनों लीडरान ने मकामी लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी .
इसके अलावा, ज़ोनल प्रेसिडेंट फज़ल दीन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि संबंधित महमकों तक लोगों की बात पहुंचाई जाए .. दोनों लीडरान ने मकामी लोगों को यकीन दिलाया कि आला अफसरान से मिलकर उनके जाएज मुतालबात को पूरा कराने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी.