J&K Police : जम्मू पुलिस के हाथ लगा बड़ा ड्रग तस्कर, जब्त की एक किलो ड्रग्स !
Drug Peddler Arrested : साउथ जम्मू के एसपी अजय शर्मा ने बताया कि कल जम्मू के किरयानी तालाब इलाक़े से पेट्रोल पार्टी को एक शख़्स पर शक हुआ. पेट्रोल पार्टी ने जब उससे बात करनी की कोशिश की तो उस शख़्स ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद शख़्स को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: नशे के ख़िलाफ़ मुहिम के तहत जम्मू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लगभग 1 किलो 230 ग्राम ड्रग्स के साथ पुंछ के रहने वाले एक शख़्स को गिरफ्तार किया है .
इसी पर जानकारी देते हुए साउथ जम्मू के एसपी अजय शर्मा ने बताया कि कल जम्मू के किरयानी तालाब इलाक़े से पेट्रोल पार्टी को एक शख़्स पर शक हुआ. पेट्रोल पार्टी ने जब उससे बात करनी की कोशिश की तो उस शख़्स ने भागने की कोशिश की.
जिसके बाद शख़्स को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान लगभग 1 किलो ड्रग्स बरामद हुई. पुलिस ने मुतल्लिक दफाअत के तहत मामला दर्ज कर लिया है...