Bandipora youth dies: सड़क दुर्घटना में घायल बांदीपोरा के युवक ने दम तोड़ा
अधिकारी ने मृतक की पहचान आशिक हुसैन रैना पुत्र मेहराज-उद-दीन रैना निवासी गुंडपोरा बांदीपोरा के रूप में की है
Latest Photos


उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सुंबल इलाके में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 26 वर्षीय युवक ने तीन महीने बाद बुधवार सुबह दम तोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक युवक एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जब एक तेज रफ्तार टिप्पर उसकी मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक महीने से अधिक समय से उनका एसकेआईएमएस सौरा में इलाज चल रहा था और आज सुबह उन्होंने घर पर दम तोड़ दिया.”
मृतक की पहचान पुलिस अधिकारी ने आशिक हुसैन रैना पुत्र मेहराज-उद-दीन रैना निवासी गुंडपोरा बांदीपोरा के रूप में की.
अधिकारी ने यह भी कहा कि इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है.