Indian Army: इंडियन आर्मी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किया Drawing Competition
Indian Army Promotes Swachh Bharat Mission: इस कॉम्पिटीशन में बड़ी तादाद में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी स्टूडेंट्स ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इस प्रोग्राम के दौरान कश्मीर के इन नौजवानों के हुनर और उनकी कारीगरी की भी सराहना की गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: बांदीपोरा में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बेदारी फैलाने के मक़सद से आज गुरेज़ के बगटोर में इंडियन आर्मी की जानिब से ड्रॉइंग कॉम्पिटीशन का इनेक़ाद किया गया.
इस कॉम्पिटीशन में बड़ी तादाद में मुख्तलिफ स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. और अपने हुनर का मुज़ाहेरा किया.
स्वच्छ भारत की थीम पर बच्चों ने अलग अलग ड्रॉइंग्स बनाई. पहला, दूसरा और तीसरा मक़ाम हासिल करने वाले बच्चों को अवार्ड से नवाज़ा गया. इस प्रोग्राम के दौरान कश्मीर के इन नौजवानों के हुनर और उनकी कारीगरी की भी सराहना की गई.
वहींस सरहदी इलाक़ों में इस तरह के प्रोग्राम के लिए मक़ामी लोगों ने आर्मी का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा उन्होंने आगे आने वाले वक्त में भी इस तरह के प्रोग्राम ऑर्गेनाइज़ कराए जाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की.
बांदीपोरा में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बेदारी फैलाने के मक़सद से आज गुरेज़ के बगटोर में इंडियन आर्मी की जानिब से ड्रॉइंग कॉम्पिटीशन का इनेक़ाद किया गया.
इस कॉम्पिटीशन में बड़ी तादाद में मुख्तलिफ स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. और अपने हुनर का मुज़ाहेरा किया.
स्वच्छ भारत की थीम पर बच्चों ने अलग अलग ड्रॉइंग्स बनाई. पहला, दूसरा और तीसरा मक़ाम हासिल करने वाले बच्चों को अवार्ड से नवाज़ा गया. इस प्रोग्राम के दौरान कश्मीर के इन नौजवानों के हुनर और उनकी कारीगरी की भी सराहना की गई.
वहींस सरहदी इलाक़ों में इस तरह के प्रोग्राम के लिए मक़ामी लोगों ने आर्मी का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा उन्होंने आगे आने वाले वक्त में भी इस तरह के प्रोग्राम ऑर्गेनाइज़ कराए जाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की.