Army Gifts Computers : पुंछ में बॉर्डर इलाके के स्कूल को भारतीय सेना ने गिफ्ट किए कंप्यूटर्स !
Indian Army : इंडियन आर्मी ने बच्चों को दिए कम्प्यूटर. गिफ्ट के तौर पर स्कूल को दिए कम्प्यूटर.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में शाहपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में इंडियन आर्मी की पुंछ गनर्स ने चार कम्प्यूटर गिफ्ट के तौर पर बच्चों को दिए. आर्मी ने इन कंप्यूटर्स को गिफ्ट किया ताकि बॉर्डर इलाके में रहने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई के दौरान कम्प्यूटर की भी पढ़ाई हासिल कर सकें .
वहीं, स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों ने भी इंडियन आर्मी का शुक्रिया अदा किया. स्कूल मैनेजमेंट ने कहा कि इंडियन आर्मी हर मुमिकन मदद करती है .