JK Assembly : JK असेंबली सेशन के पहले ही दिन हुआ हंगामा...
JK Assembly First Session : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी विधायक वहीद पारा ने विधानसभा में आर्टिकल 370 को हटाए जाने का विरोध करते हुए तजवीज़ पेश की और जम्मू कश्मीर का स्पेशल दर्जा बहाल करने की मांग की.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर असेंबली के पहले सेशन का आज से बाकायदा आग़ाज़ हो चुका है. यह सेशन अगले 5 दिनों तक चलेगा. अब्दुल रहीम राथर को असेंबली स्पीकर चुना गया है.
इससे पहले बीजेपी के MLAs की मीटिंग में अपोज़ीशन लीडर के तौर पर सुनील शर्मा के नाम पर मुहर लगी थी. बता दें कि, पहले सेशन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई.
दरअसल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी विधायक वहीद पारा ने विधानसभा में आर्टिकल 370 को हटाए जाने का विरोध करते हुए तजवीज़ पेश की और जम्मू कश्मीर का स्पेशल दर्जा बहाल करने की मांग की.
जिसके बाद, विधानसभा में अपोज़ीशन ने इस तजवीज़ के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया...