Poonch Rain : पुंछ में बारिश का क़हर, नदी-नाले उफान पर !
Weather Report : पुंछ में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बारिश से नदियां, नाले उफ़ान पर. कई इलाक़ों में नहीं पहुंच रही बिजली. लोगों के लिए एडवाइज़री जारी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ ज़िले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते नदियां नाले उफ़ान पर हैं. पुंछ के पहाड़ी इलाक़ों में बर्फबारी और दीगर हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी है.
वहीं, मेंढर और अन्य इलाकों से होकर गुजरने वाली नदियां नाले उफान पर हैं. जिसे देखते हुए नदियों के पास रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है .
इसके अलावा इमरजेंसी के हालात में कंट्रोल रूम से राबता करने की सलाह दी गई है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली गुल है.