Fayza Khan : बांदीपोरा की फायज़ा ने 4 दिन में लिखी सूराह यासीन, हाथ से लिख चुकी हैं कुरान !
Bandipora Girl Writes Surah Yasin : फायज़ा ने अंग्रेज़ी और उर्दू में भी किया ट्रांस्लेशन. साफ़, ख़ूबसूरत राइटिंग में लिखी सूराह. 30 मीटर लंबे पेपर रोल पर लिखी सूराह. पहले हाथ से लिख चुकी हैं कुरान.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में एक लड़की ने हाथ से कुरान की सूराह यासीन लिखने का कारनामा अंजाम दिया है. जिसके बाद उसके इस कारनामें की काफी तारीफ हो रही है.
दरअसल, बांदीपोरा के बाघ इलाक़े की रहने वाली फायज़ा खान ने सिर्फ 4 दिन में ही 30 मीटर लंबे पेपर रोल पर, पूरी सुराह यासीन को हाथ से लिख डाली.
बता दें कि फायज़ा ने न सिर्फ अरबी में बल्कि उर्दू और इंग्लिश में भी सुराह यासीन को ट्रांस्लेट किया है. इससे पहले, फायज़ा ने साल 2020 में महज़ 4 महीने के अंदर हाथ से कुरान लिखने का कारनामा भी अंजाम दे चुकी हैं .
गौरतलब है कि फायज़ा खान की राइटिंग बेहद साफ है और वो इलाक़े के बच्चों को भी राइटिंग सिखाती हैं...