DPAP Candidate Udhampur : उधमपुर लोकसभा सीट पर DPAP की ओर से लड़ेंगे गुलाम मोहम्मद सरूरी !
Ghulam Mohammad Saroori : DPAP उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी. उधमपुर -डोडा -कठुआ से लड़ेंगे चुनाव.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) ने उधमपुर -डोडा -कठुआ लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. दरअसल, पार्टी ने गुलाम मोहम्मद सरूरी को अपना उम्मीदवार बनाया है .
इस सीट से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए मैदान में है . बता दें कि इस सीट पर पहले फेज़ यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है .
इस सीट के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया है . इसके साथ ही उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार अभियान भी शरू हो गया है. उधमपुर पहुंचने पर डीपीएपी के कार्यकर्ताओं और हामियों ने जी एम सरूरी का पुरजोश अंदाज में स्वागत किया ..