Eid-Ul-Adha : ईद की नमाज़ पर भदरवाह में टूटा रिकॉर्ड, 60,000 लोगों ने एक साथ पढ़ी नमाज़ !

Record on Eid-Ul-Adha : ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा करने के लिए भद्रवाह के सेंट्रल ईदगाह में रिकॉर्ड तोड़ 60,000 लोग एकत्र हुए. जोकि ईद की मौके पर भदरवाह में एक साथ पहुंचे वाले सबसे बड़ी भीड़ थी.

Eid-Ul-Adha : ईद की नमाज़ पर भदरवाह में टूटा रिकॉर्ड, 60,000 लोगों ने एक साथ पढ़ी नमाज़ !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के भदरवाह में ईद-उल-अज़हा की नमाज में रिकार्ड टूट गया. बता दें कि भदरवाह की सेंट्रल ईदगाह में सोमवार सुबह पारंपरिक सफ़ेद सलवार कमीज़ पहने, नमाजियों का सैलाब उमड़ पड़ा. नमाज़ के बाद, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर, गर्मजोशी के साथ ईद की मुबारकबाद दी.

बता दें भद्रवाह के सेंट्रल ईदगाह मैदान में आज सुबह 60,000 लोगों ने नमाज अदा की. इसके अलावा, इतने बड़े जन सैलाब के बावजूद नमाज का ये कार्यक्रम बेहद शांति के साथ खत्म हुआ. ऐसे में, स्थानीय अधिकारियों और धार्मिक नेताओं ने भी एक साथ इतनी संख्या में लोगों को नमाज पढ़ते देख खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हजारों नमाजियों का ये सैलाब समुदाय के भीतर एकता और विश्वास की मजबूत भावना को दर्शाता है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io