100 Years of a School : भदरवा के सबसे पुराने स्कूल ने पूरे किए 100 साल, मनाई वर्षगांठ !

Oldest School in Bhaderwah : सौ साल पूरे होने पर स्कूल में शानदार सद साला तकरीब का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में स्कूल के मौजूदा और पूर्व छात्र शामिल हुए. इस मौके पर तकरीब के चीफ गेस्ट डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने स्कूल की मैग्ज़ीन नारू ए सागा का इजरा भी किया.

100 Years of a School : भदरवा के सबसे पुराने स्कूल ने पूरे किए 100 साल, मनाई वर्षगांठ !
Stop

Jammu and Kashmir : भदरवा स्थित गवर्नमेंट ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल को बने सौ साल हो गए है. इस स्कूल को वादी ए चिनाब का सबसे पुराना स्कूल होने का भी एज़ाज हासिल है. 

वहीं, सौ साल पूरे होने पर स्कूल में शानदार सद साला तकरीब का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में स्कूल के मौजूदा और पूर्व छात्र शामिल हुए. इस मौके पर तकरीब के चीफ गेस्ट डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने स्कूल की मैग्ज़ीन नारू ए सागा का इजरा भी किया. 

मैग्जीन में स्कूल के सौ साल के सफर की रूदाद बयान की गई है. स्कूल इंतेजामिया की तरफ से स्कूल के सौ साल पूरे होने पर अगले सौ दिनों तक अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. 

आपको बता दें कि इस स्कूल की स्थापना साल 1923 में हुई थी. महाराजा अमर सिंह के नाम पर इस स्कूल का नाम अमर सिंह हाई स्कूल था. इस स्कूल के पढ़े हुए छात्र जिन्दगी के अलग-अलग शोबों में अपना नाम पैदा कर चुके हैं या कर रहे हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io