SSP Shopian Visit: शोपियां के नशा मुक्ति केंद्र के दौरे पर अचानक पहुचें डिप्टी कमिश्नर और SSP...
SSP Visit Drug De-Addiction center: डिप्टी कमिश्नर और SSP ने शोपियां के नशामुक्ति केंद्र में ओपीडी और यहां मौजूद सुविधाओं का जाएजा लिया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: शोपियां के डिप्टी कमिश्नर फजलुल हसीब और जिला पुलिस अधीक्षक, IPS तनुश्री के साथ नशा मुक्ति केंद्र (Drug De-Addiction center) का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने नशा मुक्ति केंद्र की OPD और यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया.
अधिकारियों ने अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में मौजूद कई फैसलिटीज़ और वार्डों का मुआइना करते हुए, नशा मुक्ति केंद्रर के कामकाज़ का भी जायज़ा लिया.
वहीं, इस दौरान SSP तनुश्री ने कहा कि- शोपियां पुलिस जिले में Narco-terror को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसे मामलों को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ाया है और एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और जो भी ड्रग्स की व्यापार में शामिल होगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
इस दौरान, शोपियां के डिप्टी कमिश्नर (Deputy commissioner) ने कहा कि ड्रग्स और नशे जैसी बढ़ती सामाजिक समस्या से निपटने के लिए, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की निगरानी करने और इस समस्या को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए बहु-आयामी पुनर्वास, परामर्श और मार्गदर्शन नीति को जमीन तौर पर लागू किया जा रहा है.