Dr. Jitendra Singh : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कठुआ दौरा, होम्योपैथी कॉलेज का किया मुआइना !
Loksabha Election : होम्योपैथी कॉलेज की जमीन के मुआइने के बाद, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह उतर भारत का पहला होम्योपैथी कॉलेज होगा. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद, लोगों को आने वाले समय में इसका फायदा होगा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, रविवार को कठुआ जिला पहुंचे. जहां, लोगों ने उनका गर्म जोशी से इस्तेकबाल किया.
यहां उन्होंने जसरोटा गांव में बनने वाले होम्योपैथी कॉलेज की जमीन का मुआइना किया. इस दौरान लोगों मे हेल्थ से रिलेटेड किटों को बांटो गया .
होम्योपैथी कॉलेज की जमीन के मुआइने के बाद, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह उतर भारत का पहला होम्योपैथी कॉलेज होगा. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद, लोगों को आने वाले समय में इसका फायदा होगा. उन्होंने इस दौरान पीएम का शुक्रिया अदा किया.