Medical Camp in Pulwama : पुलवामा में BSF की ओर से आयोजित मेडिकल कैम्प में 400 लोगों का चेकअप !
Free Medical Camp : BSF की ओर से पुलवामा में एक मुफ़्त मेडिकल कैम्प किया गया आयोजित. 400 लोगों ने कराया मेडिकल चेकअप. कैम्प में मरीज़ों को दी गई मुफ़्त दवाएं. लोगों ने BSF का किया शुक्रिया अदा.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में पदगमपोरा के लोग मेडिकल सुविधाओं से महरुम हैं . जिसको देखते हुए BSF की 64वीं बटालियन ने गुरूवार को एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया .
इस मौक़े पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राजू भारद्वाज, पुलवामा के एसएसपी पीडी नित्या और BSF के अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहे .
वहीं, बड़ी तादाद में पदगमपोरा और आसपास के इलाक़ों के लोगों ने मुफ्त कैम्प में अपना मेडिकल चेकअप कराया . गौरतलब है कि तक़रीबन 400 लोगों ने मुफ्त मेडिकल कैम्प का फायदा उठाया . कैम्प में मरीज़ों को मुफ्त दवाएं भी दी गईं .
इसपर, इलाके के लोगों ने BSF का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी इस तरह के कैम्प लगाए जाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की .