Run for Modi : राजौरी में बीजेपी महिला मोर्चा की 'रन फ़ॉर मोदी - रन फ़ॉर नेशन' रैली...
Womens wing Rajouri Rally : रैली में महिला मोर्चा की सदस्यों ने की शिरकत. बड़ी तादाद में आम महिलाओं ने हिस्सा लिया. डाकबंग्ले से शुरू हुई रैली.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के 370 सीटों के टारगेट को पूरा करने के लिए बीजेपी की सभी इकाईयां पूरी तरह शक्रिय हो गई हैं. ऐसे में, महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा हिमायत हासिल करने के लिए, बीजेपी महिला मोर्चा ने सोमवार को राजौरी में एक रैली निकाली .
'रन फ़ॉर मोदी - रन फ़ॉर नेशन' की थीम पर आयोजित इस रैली में महिला मोर्चा की सदस्यों के अलावा बड़ी तादाद में आम महिलाों ने भी हिस्सा लिया. रैली की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला जनरल सेक्रेटरी समरीन खान ने की .
गौरतलब है कि डाकबंग्ले से शुरू हुई ये रैली, बेला कॉलोनी में जाकर खत्म हुई . वहीं, केसर टीवी से बात करते हुए समरीन खान ने कहा कि महिलाओं की कल्याण और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया. उनकी इन्हीं कोशिशों का शुक्रिया अदा करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया . बता दें कि पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले महिला मोर्चा की तरफ से राजौरी में पैदल मार्च भी निकाला जाएगा.