Devendra Rana Death : कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई MLA देवेंद्र सिंह राणा का निधन...
MLA Devendra Rana Demise : देवेंद्र राणा के परिवार में पत्नी, दो बेटिंया और एक बेटा है. मरकजी वजीर डॉक्टर जितेंद्र सिंह उनके बड़े भाई है. उनके निधन से नगरोटा समेत जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में शोक की लहर दौड़ गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बीजेपी नेता और MLA देवेंद्र राणा का निधन हो गया है. 2024 के असेबली चुनाव में बीजेपी के टिकट पर कामयाब हुए. देवेंद्र राणा हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे. बीती रात 59 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
देवेंद्र राणा के परिवार में पत्नी, दो बेटिंया और एक बेटा है. कैबिनेट मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह उनके बड़े भाई है. उनके निधन से नगरोटा समेत जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में शोक की लहर दौड़ गई.
इसके अलावा, सभी पार्टियों के लीडरान जम्मू स्थित उनके घर पहुंचने लगे. और दुख की इस घड़ी में खानदान के साथ हमदर्दी का इजहार किया. उनकी बॉडी भी उनके घर पहुंच गई है...