Lok Sabha Elections : चुनावी तैयारी को लेकर बांदीपोरा में बीजेपी की वर्कर्स मीटिंग...
BJP Workers Meeting : बीजेपी की ओर से वर्कर्स मीटिंग. सैकड़ो लोगों ने थामा बीजेपी का दामन.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा इलेक्शन को देखते हुए सभी पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है इसी के तहत बांदीपोरा में बीजेपी की ओर से पंचायत फोरम के अध्यक्ष राठेर मेहराज ने अपने बंगले पर पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया.
इस मीटिंग में हज़ारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और इसी के साथ ही सैकड़ों लोग बीजेपी का दामन थामा. मीटिंग की अध्यक्षता सीनियर लीडर राथर मेहराज ने की.
वहीं, मीडियकर्मियों से बातचीत के दौरान राठेर मेहराज ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, और अपनी पार्टी पर तरक्की के मामले में अन्देखी का इल्ज़ाम लगाया. वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करने की अपील की.