Medical Camp : बडगाम के मगाम में सेना ने आयोजित किया मुफ्त चिकित्सा शिविर, सैंकड़ों मरीज़ों ने उठाया लाभ

Free Medical Camp : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मागम इलाके में सोमवार को सेना द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. आयुष विभाग के सहयोग से मागम के बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाए गए इस शिविर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज़ों की मुफ्त में मेडिकल जांच की और उन्हें दवाईयां मुहैया कराईं. 

Medical Camp : बडगाम के मगाम में सेना ने आयोजित किया मुफ्त चिकित्सा शिविर, सैंकड़ों मरीज़ों ने उठाया लाभ
Stop

जम्मू India Army : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मागम इलाके में सोमवार को सेना द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. आयुष विभाग के सहयोग से मागम के बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाए गए इस शिविर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज़ों की मुफ्त में मेडिकल जांच की और उन्हें दवाईयां मुहैया कराईं. 

बता दें कि आर्मी, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के साथ साथ समय-समय पर आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन करती रहती है और इस बार इस कैंप के जरिए मागम इलाके के गरीब लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिली. 

इस मौके पर मागम ब्लॉक और उसके आसपास के इलाकों के स्थानीय लोगों भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे और इस फ्री मैडिकल शिविर का फायदा उठाया.  महिलाओं, बुजुर्गों, और बच्चों ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों से मेडिकल जांच करवाई और जरुरी दवाएं हासिल की. 

इस आयोजन के दौरान आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ कुपवाड़ा के 3 चिकित्सा अधिकारी, 1  गाइनैकॉलजिस्ट, 2 फार्मासिस्ट समेत 2  योगा ट्रेनर और 1 नर्सिंग सहयोगी ने  करीब 226 मरीज़ों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें दवाएं दीं. मरीज़ों में 120 पुरुषों समेत 80 महिलाओं और 26 बच्चे शामिल थे. 

यही नहीं, इस शिविर में  मुफ्त मेडिकल जांच के अलावा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए कमजोर आयु वर्ग के लोगों में ट्यूबरक्लोसिस, डायबिटीज और एनीमिया की जांच पर खासतौर पर ज़ोर दिया. 

स्थानीय लोगों ने इस शिविर के लिए भारतीय सेना और आयुष विभाग की सराहना की है. 

आपको बता दें कि जम्मू की अलग-अलग जगहों पर सीआरपीएफ लगातार फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कर रही है. जिनमें अबतक कई हज़ार लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई हैं और उन्हें दवाएं बांटी गई हैं. इन फ्री मेडिकल कैंप का मकसद दूर दराज के गांवों में बुनियादी चिकित्सा सुविधा पहुंचा है और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना है. 


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io