Anantnag: कश्मीर के बुक सेलर्स हैं परेशान, सरकार से की ये मांग...
Booksellers Issue: कसेलर्स एंड स्टेशनरी एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर National Education Policy के ख़िलाफ़ नही हैं. लेकिन सरकार को इसमें कुछ फेर-बदल करने की ज़रुरत है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: अनंतनाग में कश्मीर बुकसेलर्स एंड स्टेशनरी एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. एसोसिएशन ने सरकार से इस सेक्टर से जुड़े traders के नाजुक हालात पर गौर करने और तवज्जो देने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि वे National Education Policy के ख़िलाफ़ नही हैं. लेकिन सरकार को इसमें कुछ फेर-बदल करने की ज़रुरत है.