Shopian Terrorist Killed : शोपियां मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का 1 आतंकवादी, ऑपरेशन जारी...
Shopian Terrorist Killed : बताया गया कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी छिपे थे. अब इनमें से एक आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया. हालांकि पुलिस की तरफ से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.
Latest Photos


जम्मू कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में सेना की स्टाइक में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है. आज सुबह ही शोपियां के चोटीगाम इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई थी. सबसे पहले आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई जिसके बाद पुलिस और सेना की टुकड़ियों ने पूरे इलाके को बुरी तरह से घेर लिया. और आतंकियों पर बैक फायरिंग की.
बताया गया कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी छिपे थे. अब इनमें से एक आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया. यही नहीं, उसकी लाश को मुठभेड़ स्थल से बरामद भी किया जा चुका है. मारे गए आतंकवादी का नाम बिलाल अहमद भट है. बताया जा रहा है कि बिलाल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. वो कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है जिनमें कुलगाम के रहने वाले कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट और सेना के जवान उमर फैयाज की हत्या का मामला शामिल है.
हालांकि पुलिस की तरफ से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. उधर, इलाके में दूसरे आतंकी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले कल यानि बुधवार को कुलगाम में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भाग निकले. हालांकि वहां अभी भी तलाशी अभियान जारी है और आने जाने वाले हर रास्ते को सीलकर संदिग्धों की हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है.