Entertainment
टीवी इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड का रुख कर चुकी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती है. आए दिन वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो एक बार फिर बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.
Shivani Saxena | Feb 10, 2024
Image credit: Hina Khan Instagram
इन तस्वीरों में रेड फ्लॉरल प्रिंटेड ड्रेस में हिना खान काफी बोल्ड और हॉट लग रही हैं.
Image credit: Hina Khan Instagram
इस ड्रेस में हिना ने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहें हैं.
Image credit: Hina Khan Instagram
इस बोल्ड अटायर के साथ हिना खान ने गोल्डन जूलरी पेयर की थी, कानों में हूप्स इयरिंग्स और हाथ में एक रिंग पहनी थी...
Image credit: Hina Khan Instagram
अपनी खूबसूरती को डिफाइन करने के लिए हिना ने आइज को स्लाइटली स्मोकी टच दिया था.. इस दौरान उन्होंने हाफ अप बन हेयरस्टाइल बनाया था, जिसके साथ न्यूड लिप शेड-ड्यूई फाउंडेशन उन्हें ग्लोइंग एंड फ्रेश लुक दे रहा था...
Image credit: Hina Khan Instagram
अपना फैंशन सेंस प्रूव में हिना खान कभी कोई कसर नही छोड़ती. उनके स्टाइलिश लुक का क्रेडिट अगर बिग बॉस को दिया जाए तो ये गलत नही होगा.
Image credit: Hina Khan Instagram
बिग बॉस के घर से निकलने से बाद इस हसीना ने स्टाइल के जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं उन्हें मैंटेन कर पाना हर किसी के बस की बात नही. हिना ने हमेशा अपनी स्टाइलिंग से फैंस का दिल जीता है.
Image credit: Hina Khan Instagram
ट्रैडिशनल लुक हो या फिर बोल्ड लुक, हिना खान हमेशा ही अपने लुक्स की वजह से फैशन एक्सपर्ट्स से वाहवाही ही पाती है.
Image credit: Hina Khan Instagram
इसी वजह से वो हमेशा सोशल मीडिया के साथ साथ मेनस्ट्रीम मीडिया की हाइलाइट्स में भी शामिल रहती हैं.