Rajouri: राजौरी के इस स्कूल में कबाइली बच्चे पढ़ते हैं मुफ्त...
Education for Tribal Students: ये स्कूल पिछले एक साल से चल रहा है और हाल ही में इस स्कूल को डिपार्टमेंट के ज़रिए नई पर्मानेंट बिल्डिंग अलॉट की गई है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: राजौरी में ट्राइबल अफेयर्स डिपार्टमेंट का Eklavya Model Residential School ट्राईबल कम्यूनिटी के बच्चों को बेहतरीन तालीम मुहैया कराने का काम कर रहा है. बीते साल कबायिली बच्चों को तालीम देने के लिए
गुरदान गांव वाक़े Eklavya Model Residential School, ट्राईबल अफेयर्स डिपार्टमेंट, जम्मू कश्मीर सरकार के ज़रिए चलाया जाने वाला एक बोर्डिंग स्कूल है जिसमें ट्राईबल कम्यूनिटी के कुल 120 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं ...
ये स्कूल पिछले एक साल से चल रहा है और हाल ही में इस स्कूल को डिपार्टमेंट के ज़रिए नई पर्मानेंट बिल्डिंग अलॉट की गई है.
आपको बता दें कि इस स्कूल में ट्राईबल स्टूडेंट्स को खाने पीने से लेकर रहने तक की हर तरह की सहुलियात मुहैया कराई जा रही है...