PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग लेंगे शोपियां के नौजवान...
Skill Development Training: कौशल प्रशिक्षण न केवल बेरोजगारी की खाई को कम करता है बल्कि रोजगार सृजन के अवसर भी लाता है: सौरभ भगत. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले छात्रों को टूलकिट (toolkit) दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि कश्मीर के नौजवान इन स्कीम्स के तहत ट्रेनिंग लें और नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा स्किल डेवलपमेंट महकमें के कमिश्नर सेक्रेटरी, सौरभ भगत ने बुधवार को शोपियां के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government- ITI) का दौरा किया. जहां उन्होंने शोपियां के जिला विकास आयुक्त, फज लुल हसीब (District Developent Commissioner, Shopian) और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के तहत ट्रेनिंग ले रहे पहले बैच का उद्घाटन किया.
वहीं, इस दौरान कमिश्नर सेक्रेटरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कैसे, कौशल प्रशिक्षण (skill training) न केवल बेरोजगारी की खाई को कम करता है बल्कि रोजगार उत्पन्न करने के मौके भी लाता है.
कमिश्नर सेक्रेटरी, सौरभ भगत ने कहा कि जिले के युवाओं को आगे आना चाहिए, कारीगरों की भलाई के लिए बनाई गई पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले छात्रों को टूलकिट (toolkit) दी जाएगी. इसके साथ ही अपना बिजनेस शुरू करने वालों को सरकार की ओर से लोन (loan) की सुविधा भी दी जाएगी ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि कश्मीर के नौजवान इन स्कीम्स के तहत ट्रेनिंग लें और नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें.
ऐसे में यहां मौजूद एक छात्र ने कहा कि जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत एक अच्छा कदम है. इसके अलावा उन्होंने दूसरे नौजवानों से भी अपील की कि वे पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाएं.
PMV के लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि जिला विकास आयुक्त (DDC) ने जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को सर्टिफिकेट्स वितरित किए.
इसके अलावा इस कार्यक्रम में में शोपियां जिले की SSP तनुश्री, SDD डायरेक्टर, सुदर्शन कुमार, शोपियां के ADDC डॉ. नासिर अहमद लोन, ADC डॉ. जाकिर हुसैन फ़ैज़, SDD के ज्वॉइंट डायरेक्टर मोहम्मद फिरोज अहमद खान, NSDC राज्य प्रबंधन अधिकारी (State Management Officer) कहकशां, आईटीआई, शोपियां के Superintendent, फिदा मोहम्मद तथा ITI के अन्य अधिकारी और बड़ी तादाद में नौजवान मौजूद रहे.