Indian Army : पुलवामा के बॉयज़ डिग्री कॉलेज में छात्रों के लिए भारतीय सेना की करियर काउंसलिंग वर्कशॉप

Career Counselling Workshop : इस वर्कशॉप में आर्थिक रूप से कमजोर एक छात्र को आईएएस की कोचिंग के लिए स्पोंसर किया गया. ये सारा खर्चा आर्मी, मसुड़ा और एम एफ फाउंडेशन ने दिया था .

Indian Army : पुलवामा के बॉयज़ डिग्री कॉलेज में छात्रों के लिए भारतीय सेना की करियर काउंसलिंग वर्कशॉप
Stop

Jammu and Kashmir : इंडियन आर्मी ने पुलवामा के बॉयज डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम में नौजवानों के करियर को लेकर 15 दिनों तक चलने वाले एक गाइडेंस और रिओरिएंटेशन वर्कशॉप की कलोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया. 

भारतीय सेना की 55 RR यूनिट ने मुसुआड़ा और M.F. प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस वर्कशाप का आयोजन किया था. वर्कशॉप में बड़ी तादाद में नौजवानों ने हिस्सा लिया. 

आपको बता दें कि करियर काउंसलिंग वर्कशॉप में शामिल होने वाले 15 नौजवान पहले से ही अलग अलग कंपनीयों में टेंपरेरी जॉब कर रहे थे. 

इसके अलावा, स्पोर्ट्स और गेम्स में भी 4 नौजवानों का सिलेक्शन हुआ जिन्होंने खेलों में अपना करियर बनाने का मन बनाया था. वहीं, 2 नौजवान अपना छोटा मोटा बिजनेस करना चाहते थे, जिन्हें आर्मी की ओर से पूरा स्पोर्ट मिला .

इस वर्कशॉप में आर्थिक रूप से कमजोर एक छात्र को आईएएस की कोचिंग के लिए स्पोंसर किया गया. ये सारा खर्चा आर्मी, मसुड़ा और एम एफ फाउंडेशन ने दिया था . 

गौरतलब है कि इस प्रोग्राम का मकसद यूथ को एजुकेशन, गेम्स, बिजनेस और स्टार्टअप को लेकर आगे बढ़ावा देकर उनकी मदद करना है. ताकि वे नशे और हिंसा से बचे रहें. 

वहीं, वर्कशॉप में शामिल होने वाले शाहिद का कहना है कि उनके लिए यह प्रोग्राम बहुत ही अच्छा रहा . उन्हें कई सब्जेक्टस को लेकर अलग अलग तरह की जानकारी मिली . इसके अलावा, वर्कशॉप में शामिल होने वाले सभी नौजवानों ने तमाम इन्तेजाम कर वर्कशॉप का एहतेमाम करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io