Bone Cancer: पीठ में रहता है लगातार दर्द ? हो सकता है हड्डी का कैंसर! जाने और क्या हैं लक्षण...

Causes for Bone Cancer: पीठ में दर्द होना एक आम समस्या है. लेकिन कई मामलों में ये एक कैंसर का भी संकेत हो सकता है. डॉक्टर के मुतबिक ऐसा बहुत से संकेत हैं जिनसे पता लगाया जा सकता है किसी को कैंसर है या नहीं?

Bone Cancer: पीठ में रहता है लगातार दर्द ? हो सकता है हड्डी का कैंसर! जाने और क्या हैं लक्षण...
Stop

Indication for Bone Cancer: आज के समय में बहुत से लोगों को हड्डी का कैंसर (Bone Cancer) हो रहा है. वैसे तो यह कैंसर का एक दुर्लभ रूप है जो सिर्फ हड्डियों में ही पाया जाता है. वैसे तो इसके मामले कम ही मिलते हैं लेकिन बाकि कैंसरों के प्रकार की ही तरह इसका पता भी जल्द नहीं लग पाता. हड्डियों में सूजन (Inflamation), लगातार दर्द बने रहना, चोट लगने से हड्डी में फ्रैक्चर होना और घुटनों या जोड़ में लगातार दर्द रहना हड्डी के कैंसर होने के बेहद ही (Common Idications of Bone Cancer) आम लक्षण हैं. विदेश स्थित पल मॉल मेडिकल के मेडिकल डायरेक्टर और जनरल फिजिशियन डॉ. चुन टैंग के मुताबिक, 'पीठ दर्द और विशेषकर निचले हिस्से में दर्द भी हड्डियों के कैंसर का बहुत आम लक्षण है. अगर दर्द लगातार बना रहता है या अन्य संबंधित कारकों से जुड़ा है तो अपने डॉक्टर से संपर्क (Meet and Consult with Doctor) करना चाहिए.' 

डाक्टरों ने बताए ये लक्षण

जिन मरीजो को पीठ में दर्द की शिकायत है उनके लिए डॉ. टैंग ने ऐसे 3 संकेत बताए हैं जिनका कनेक्शन सीधे कैंसर से हो सकता है. उनकी मुताबिक लगातार पीठ दर्द बने रहना, पीठ के दर्द में दवा का असर न दिखना. तो ये कैंसर के संकेत हो सकते हैं. ऐसे में मरीज को तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए.

रीढ़ की हड्डी में लागातार दर्द बने रहना

डॉ. टैंग ने बताया कि, 'अगर किसी को हड्डी का कैंसर है और उसे कमर दर्द हो रहा है तो वह दर्द रीढ़ की हड्डी के पास में किसी विशिष्ट स्थान पर होगा या फिर कोई आसपास के एरिया में ही होगा. यह दर्द काफी तेज हो सकता है और लगातार रहने से आपके रोजाना के काम बाधित हो सकते हैं.'

खास तौर पर रात के वक्त होता है दर्द

डॉ. टैंग के मुताबिक, 'हड्डी के कैंसर का दर्द रात में या फिर फिजिकल एक्टिविटी कम होने पर अधिक परेशान करता है. यदि आप देखते हैं कि आपकी पीठ का दर्द रात में तेज हो रहा है और आपको कोई चोट भी नहीं लगी है तो यह चिंका का विषय हो सकता है.'

गांठ पड़ जाना

डॉ. टैंग न बताया कि हड्डियों में दर्द के अलावा उनमें सूजन और दर्द वाली जगह के आस-पास अगर कोई गांठ बन गई है तो वो एक ट्यूमर हो सकता है. इसके अलावा यदि आपके परिवारिक इतिहास में किसी को कैंसर रहा है तो भी आपको कैंसर होने के चांसेज़ ज्यादा हैं.  वैसे तो हड्डी का कैंसर अमूमन किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकता है. लेकिन आगर आपके छोटे बच्चे या आपको भी लगातार पीठ में दर्द की शिकायत है तो एक बार डॉक्टर से मिलकर परामर्श जरूर लें. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io