एजुकेशन को लेकर बड़ा अपडेट, घाटी में 5वीं क्लास के बच्चे देंगे अब बोर्ड के एग्जाम

जम्मू कश्मीर के स्कूलों में होने वाली पढ़ाई को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। राज्य की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने अभी चल रहे एकेडमिक सेशंन में 5वीं क्लास के बोर्ड का पेपर कराने का निर्णय लिया है। एनसीईआरटी ने अपनी नई जिम्मेदारी के लिए कमर कस ली है और वो जल्द ही प्रदेश में बोर्ड के एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू कर देगी। इसके साथ ही तीसरी से आठवीं क्लास तक सभी सबजेक्ट का मॉडल पेपर भी तैयार किया जाएगा। 31 जून तक मॉडल पेपर तैयार कर उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाएगा, ताकि सभी स्कूल उसके आधार पर बच्चों को पढ़ा सकें।

एजुकेशन को लेकर बड़ा अपडेट, घाटी में 5वीं क्लास के बच्चे देंगे अब बोर्ड के एग्जाम
Stop

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के स्कूलों में होने वाली पढ़ाई को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। राज्य की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने अभी चल रहे एकेडमिक सेशंन में 5वीं क्लास के बोर्ड का पेपर कराने का निर्णय लिया है। एनसीईआरटी ने अपनी नई जिम्मेदारी के लिए कमर कस ली है और वो जल्द ही प्रदेश में बोर्ड के एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू कर देगी। 

इसके साथ ही तीसरी से आठवीं क्लास तक सभी सबजेक्ट का मॉडल पेपर भी तैयार किया जाएगा। 31 जून तक मॉडल पेपर तैयार कर उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाएगा, ताकि सभी स्कूल उसके आधार पर बच्चों को पढ़ा सकें।  जम्मू-कश्मीर में इस बार से एससीईआरटी पांचवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा करवाएगा। 

पांचवीं कक्षा के साथ-साथ एससीईआरटी तीसरी से आठवीं कक्षा तक सभी विषयों का मॉडल पेपर तैयार कर रहा है। चौथी, छठी और सातवीं कक्षा का मॉडल पेपर एससीईआरटी का जम्मू विंग जबकि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा का मॉडल पेपर कश्मीर विंग तैयार करेगा। 

मॉडल पेपर फॉरमेटिव असेसमेन्ट 30 नम्बर, को करिकुलर कोम्पनेन्ट 20 नम्बर और समरएटिव इवेल्वूएशन 50 नम्बर के आधार पर तैयार किया जाएगा। एक पेपर 100 अंक का होगा, जिसमें 33 फीसदी अंक लेना वाले को सफल मनाया जाएगा। एससीईआरटी का मूल्यांकन सेल मॉडल पेपर तैयार कर रहा है। एससीईआरटी ने स्टूडेन्ट इवेल्वूएशन और इवेल्वूएशन पॉलिसी जारी की है। इस पॉलिसी के बेस पर ही अब प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक से आठवीं क्लास तक परीक्षाएं ली जाएगी। 

प्राइमरी स्तर पर भी सुधरेगा शिक्षा का स्तर  

पांचवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा होने से बच्चों का शिक्षा स्तर भी सुधरेगा। आठवीं कक्षा की तरह पांचवीं कक्षा का पेपर एससीईआरटी बनाएगा। परीक्षा उसकी निगरानी में होगी। परिणाम भी एक साथ जारी होगा। इससे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी शिकंजा कसेगा। पांचवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा होने से प्राइमरी स्कूलों को संबद्धता लेनी पड़ेगी। अभी तक शहर और गांवों में धड़ल्ले से गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल चल रहे हैं। उन पर अब संकट मंडराएगा।  

दस्तावेज पढ़ने के बाद देंगे विस्तृत जानकारी 


नई शिक्षा नीति के तहत ये काम होगा। पांचवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा करवाने की तैयारी है। इस पर काम चल रहा है। ज्यादा जानकारी दस्तावेज को पढ़ने के बाद सामने आयेगी ।   
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io