Dental College Admission Open: डेंटल कॉलेजों में शुरू हो गए हैं दाखिले, इस रैंक तक के अभ्यर्थियों को मिलेगा एडमिशन...
Neet Admission: जम्मू-कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों ए़डमिशन चालू हो गए हैं. नीट एमडी, एमएस, पीजीडी और एमडीएस जैसे कोर्स में दाखिले के लिए अभियार्थी करा सकते हैं काउंसलिंग.
Latest Photos


NEET MBBS Admission Start: जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में नीट की परीक्षा देने वाले अभियार्थियों के दाखिले शनिवार से शुरू हो चुके हैं. एमडी, एमएस, पीजीडी और एमडीएस जैसे कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. संस्थानों ने अभियार्थियों की काउंसलिंग के लिए एक निर्धारित रैंक की सूची भी जारी कर दी है. संस्थानों ने काउंसलिंग के पहले दिन 1 से लेकर 400 रैंक में शामिल अभ्यर्थियों को बुलाया. सभी अभियार्थियों को सुबह 8:30 से लेकर 10 बजे तक जम्मू व श्रीनगर बोर्ड कार्यालय पहुंचना होगा.
इसके बाद 24 सितंबर को 401 से लेकर 904 रैंक वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. आपको बता दें कि डेंटल कॉलेज में ए़डमिशन के इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी NEET MDS में 1 से 65 तक रैंक हैं वे दोपहर 1 से 2 बजे तक काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. आपको बता दें कि एग्जाम कंट्रोलर ऑफिस ने एक अधिसूचना जारी कर साफ कर दिया है कि सभी विद्यार्थी समय पर ही काउंसलिंग के लिए मौजूद हों.
वहीं, आयुष BPT कोर्स में प्रवेश की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी 22 से 25 सितंबर तक काउंसलिंग कर सकते हैं. गौरतलब है कि संस्थानों ने नीट की प्रवेश परीक्षा में हांसिल रैंक के मुताबिक ही इच्छुक अभ्यर्थियों को बुलाया है जिनकी काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलींग के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी भी लेकर जानी होगी.