आर्टिस्ट ग्रुप स्ट्रिंगमो

Vipul Pal
Nov 18, 2024

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) ने प्रोजेक्ट विजायक और आर्टिस्ट ग्रुप स्ट्रिंगमो के साथ मिलकर कारगिल में एक पेंटिंग एग्ज़ीबीशन का आयोजन किया.

Dr. Mohd Jaffer Akhoon चीफ गेस्ट

जिसमें मेहमान Dr. Mohd Jaffer Akhoon बतौर महमान ए ख़ुसूसी मौजूद रहे. उनके अलावा इस प्रोग्राम में चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर विनय बेहल गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर शामिल हुए.

आर्ट लवर्स भी रहे मौजूद

प्रोग्राम में बड़ी तादाद में आर्ट लवर्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. एग्ज़ीबीशन में पेंटिंग्स के अलावा, आर्ट से बनाई गई मुख़्तलिफ़ चीज़ों और सामान की भी नुमाइश लगाई गई.

टीम स्ट्रीमिंगो बनाती है लद्दाखी कल्चर की पेंटिंग्स

आपको बता दें कि टीम स्ट्रिंगमो लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में हर जगह पेंटिंग बनाते हैं. जिससे लद्दाख के कल्चर और इसकी रिवायतों की एक झलक देखने का मौक़ा लोगों को मिलता है.

लद्दाख इंतज़ामिया की ओर से टीम के सभी कलाकारों के काम की सराहना की गई है...