J&K Tourism : जम्मू कश्मीर में ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बढ़ रही पर्यटकों की तादाद !

Off-Beat Destinations : घाटी में नार्थ कश्मीर का रेश्वारी, मावेर और हंदवाड़ा भी ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में शामिल हैं. आम तौर पर, नार्थ कश्मीर में गुलमर्ग को ही घाटी का सबसे बड़ा टूरिस्ट सेंटर माना जाता है. लेकिन ऑफबीट डेस्टिनेशन को टूरिज्म हब के तौर पर डेवलप करने की मुहिम के बाद रेश्वारी , मावेर और हंदवाड़ा में भी स्थानीय और विदेश से आने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है.

J&K Tourism : जम्मू कश्मीर में ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बढ़ रही पर्यटकों की तादाद !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर सरकार की पहल और टूरिज्म डिपार्टमेंट की कोशिशों से अब उन इलाकों में भी टूरिस्ट गतिविधियां बढ़ने लगी हैं जो अभी तक टूरिज्म के मैप से बाहर थे. 

दरअसल, नार्थ कश्मीर का रेश्वारी, मावेर और हंदवाड़ा भी इन्हीं टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में शामिल हैं. आम तौर पर, नार्थ कश्मीर में गुलमर्ग को ही घाटी का सबसे बड़ा टूरिस्ट सेंटर माना जाता है. लेकिन ऑफबीट डेस्टिनेशन को टूरिज्म हब के तौर पर डेवलप करने की मुहिम के बाद रेश्वारी , मावेर और हंदवाड़ा में भी स्थानीय और विदेश से आने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. 

गौरतलब है कि पंजाब से आई ऐसी ही एक फैमिली ने कहा कि इन इलाकों की खूबसूरती देखकर वे काफी हैरान हैं. उनका दावा है कि ये इलाका, गुलमर्ग और पहलगाम से भी ज्यादा खूबसूरत है. इन्होंने दूसरे टूरिस्ट्स को भी इन इलाकों की सैर करने की अपील की है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io