Entertainment

image

Shivani Saxena | Feb 13, 2024

Image : Bharat Ratna
1/6

Image : Bharat Ratna

किसे मिलता है भारत रत्न ? 
भारत रत्न पान वाले शख्स को एक तौर से देश के लिए VIP माना जाता है...  उसे कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा और खेल के क्षेत्र में देश के लिए अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाता है....

भारत रत्न पाने वाली हस्तियां
2/6

भारत रत्न पाने वाली हस्तियां

मिलती हैं ये सुविधाएं 

भारत सरकार की तरफ से भारत रत्न सम्मान में, एक प्रमाणपत्र और एक मेडल दिया जाता है... इस सम्मान के साथ कोई धनराशि नही दी जाती है. साथ ही, भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को टैक्स न देने की छूट भी मिलती है...
 

भारत रत्न प्राप्त करते हुए सचिन तेंदुलकर
3/6

भारत रत्न प्राप्त करते हुए सचिन तेंदुलकर

रेलवे की तरफ से मुफ्त यात्रा का मौका 
भारत रत्न पाने वाली हस्तियां स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में स्पेशल गेस्ट की हैसियत से हिस्सा लेने सकते हैं.. इसके अलावा, रेलवे की तरफ से मुफ्त यात्रा की सुविधा भी उन्हें दी जाती है. यही नहीं, सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बाकायदा निमंत्रण भी दिया जाता है... 

'भारत रत्न' प्रमाणपत्र
4/6

'भारत रत्न' प्रमाणपत्र

संसद में बैठने का विशेष अधिकार 
जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार, वॉरंट ऑफ प्रेसिडेंस में उन्हें जगह देती है... रेलवे की उच्च श्रेणी में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलने के साथ उन्हें संसद की बैठकों में शामिल होने का विशेष अधिकार भी मिलता है. 
 

इन्हें मिलेगा 'भारत रत्न'
5/6

इन्हें मिलेगा 'भारत रत्न'

राजकीय अतिथि का दर्जा
बताया जाता है कि, भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को किसी भी राज्य दौरे में राजकीय अतिथि का दर्जा हासिल होता है. राज्य सरकारें ये सुनिश्चित करती हैं कि जिन्हें भारत रत्न मिला हैं उन हस्तियों को राज्य में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. 
 

फोटो : सोशल मीडिया
6/6

फोटो : सोशल मीडिया

नाम के पहले या बाद में  नही लगा सकता VIP 

भारत रत्न सम्मान से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को ये अधिकार नही होता कि इस सम्मान को अपने नाम के पहले या बाद में जोडे. हां, लेकिन इसे पाने वाले शख्स अपने बायोडेटा, लेटरहेड और विज़िटिंग कार्ड जैसी जगहों पर इतना ज़रुर लिख सकते हैं- 'राष्ट्रपति द्वारा भारत रत्न से सम्मानित या भारत रत्न प्राप्तकर्ता....'