Indian Raiway News: खुशखबरी! अब उधमपुर के यात्री भी कर सकेंगे दुर्ग–जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर, रेलवे ने दूसरी ट्रेनों के बढ़ाए स्टॉपेज...

Written By Last Updated: Aug 24, 2023, 07:15 PM IST

श्रीनगर: भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए एक खुशखबरी दी है. इंडियन रेलवे ने दुर्ग–जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Durg-Jammu Tawi Superfast Express) के रूट को उधमपुर तक बढ़ाया गया है.  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के रूट को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब से ये ट्रेन जम्मू तवी स्टेशन से शाम 05.48 बजे से शुरू होकर शाम 07.25 बजे पर उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं उधमपुर से वापस लौटते वक्त ये ट्रेन जम्मू तवी के लिए सुबह 03.15 बजे चलेगी. इसके अलावा ट्रेन के स्टापेज और टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.  वहीं जम्मू तवी से शाम 5.48 बजे शुरू होकर शाम 07.25 बजे उधमपुर तक जाएगी.

वहीं इसके अलावा ट्रेन के स्टापेज और टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

दूसरी ट्रेनों के भी स्टॉपेज बढ़े

रेलवे ने अधिक से अधिक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, अभी प्रायोगिक तौर पर अलग-अलग स्टेशनों के बीच बहुत सी दूसरी ट्रेनों के स्टॉपेज को बढ़ाने का फैसला किया है. 

मालगाड़ियों की स्पीड हुई कम

इस साल देशभर की पैसेंजर ट्रेनों की पंक्चुएलिटी में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही मालगाड़ियों की अधिकतम रफ्तार में भी कमी आई है. आंकड़ों की मानें तो इस साल पैसेंजर ट्रेनों की पंक्चुएलिटी पिछले साल के मुकाबले 84 परसेंट से नीच गिरकर केवल 73 परसेंट रह गई है. वहीं मालगाड़ियों की रफ्तार में भी पिछले साल की तुलना में भारी कमी आई है. पिछले साल इन गाड़ियों की औसतन रफ्तार 32.4 कि.मी. थी जो घटकर सिर्फ 27.5 किमी प्रति घंटे रह गई है.