स्टूडेन्टस की लम्बी मांग को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की हरी झण्डी,जेकेसीसीई एग्जाम में आयु सीमा को 3 साल बढ़ाया गया

Written By Rishikesh Pathak Last Updated: May 30, 2023, 02:08 PM IST

श्रीनगर : किसी भी प्रदेश का युवा तभी आगे बढ़ पाता है जब उस प्रदेश की प्रशासनिक नीतियां युवाओं को केन्द्र में रखकर बनाई जाती है। नया जम्मू कश्मीर आर्टिकल 370 के खत्म होने के साथ शुरू हुआ है, और इस कश्मीर में युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार काम करने की कोशिश कर रही है। नये जम्मू कश्मीर में मेहमान नवाज़ी का वो जज्बा है जिसे लेकर वो G 20 जैसा सफल आयोजन से अपनी मेजबानी का लोहा मनवा सकता है। आंतकवाद से दो दो हाथ करने वाला कश्मीर मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सज सकता है। 

इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर की सरकार ने युवाओं को केन्द्र में रखकर एक अच्छी शुरूआत की है जिसे एक खुशखबरी के रूप में देखा जा सकता है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मंजूरी के बाद जम्मू कश्मीर कम्बाइन्ड कॉम्पटीशन एक्जाम (जेकेसीसीई एग्जाम) को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अब जम्मू कश्मीर का युवा जो सरकारी नौकरी की चाहत लिए लगातार प्रयास करता रहता है, ऐसे सभी छात्रों को राहत देते हुए सरकार ने एक्जाम देने की आयु सीमा को 3 साल तक बढ़ा दिया है, जो एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है। 


सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जेकेसीसीई 2023 के एक्जाम में बैठने वाले सभी छात्र पर ये राहत लागू होती है। आसान शब्दों में समझे तो अगर कोई जम्मू कश्मीर का छात्र अगर इस साल 33 साल का हो गया है तो वो भी सरकार के इस नोटिफिकेशन के बाद जेकेसीसीई के एग्जाम में बैठ सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ओपन मेरिट के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा वर्तमान 32 वर्ष से बढ़ाकर 35 वर्ष निर्धारित की गई है।


इसी तरह, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से डिसेबल उम्मीदवारों के लिए ऊपरी एज लीमिट 34 साल से बढ़ाकर 37 साल और 35 साल से बढ़ाकर 38 साल कर दी गई। इस संबंध में सामान्य प्रशासन के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से आदेश जारी किया गया।


जम्मू-कश्मीर कम्बाइन्ड कॉम्पटीशन एग्जाम अधिनियम 2018 के तहत आयु सीमा नियम में संशोधन  किया गया।  10 मई को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उम्मीदवारों सहित कई प्रतिनिधिमंडलों की मांगों के मद्देनजर जेकेसीसीई के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को मंजूरी दी थी। प्रशासन के आदेश के बाद प्रदेश के उम्मीदवारों को काफी राहत मिली है। 

जेकेसीसीई के उम्मीदवारों को उम्र में छूट देने के फैसले का स्वागत


भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष अजय लखोत्रा ने जेकेसीसीई के उम्मीदवारों को उम्र में छूट देने के एलजी प्रशासन के फैसले का स्वागत किया। अजय ने कहा कि जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।


छात्रों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसे प्रशासन ने पूरा कर दिया। हालांकि, ऐसा पहले किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि तीनों श्रेणियों में जेकेसीसीई उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में छूट को मंजूरी दी गई है।ओपन मेरिट उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 के बजाय 35 वर्ष, आरक्षित श्रेणी और इन सर्विस उम्मीदवारों के लिए 34 के बजाय 37 और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 38 वर्ष होगी।