श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में हुए एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया. LG ने प्रशासन के कार्यों पर सवाल करने वालों पर तंज किया. उन्होंने कहा कि बीते 30 साल से चल रहे संघर्ष ने घाटी में बहुत से मुनाफाखोरों को जन्म दिया. इन मुनाफाखोरों ने मौका पकर वक्त वक्त पर अपनी जेबें भरीं, आम नौजवानों को सड़कों पर रहने को मजबूर किया और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजा.
प्रशासनिक कार्यों पर बात करते हुए, उन्होंने कहा कि इस साल लगभग 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की यात्रा पर पहुंचे, जोकि पिछले साल के आंकड़ों से कहीं ज्यादा है.
मनोज सिन्हा ने गुरूवार को श्रीनगर के राजभवन में बडगाम जिले के लिए अलग-अलग परियोजनाओं की ई-लॉन्चिंग की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इन मुनाफाखोरों ने मौका पकर वक्त वक्त पर अपनी जेबें भरीं, आम नौजवानों को सड़कों पर रहने को मजबूर किया और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजा. उन्होंने कहा साल 2019 में आर्टिकल 370 के खत्म हो जाने के बाद इन मुनाफाखोरों की दुकानें बंद हो गईं. जिसकी वजह से इन मुनाफाखोरों को राज्य में शांति और विकास पसंद नहीं आ रहा है.
एलजी ने आगे कहा कि इन मुनाफाखोरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा गरीब और बेघरों को जमीन और घर देने के फैसले पर आम जनता को गुमराह किया. इन्हें जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास और कल्याणकारी योजनाओं की सफलता नहीं पच रही है. मैं चाहता हूं कि उनका ये दर्द दिन-ब-दिन बढ़ता जाए.