Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा अगले 6 महीनों में प्रदेश के सभी विभागों के सभी पदों पर भर्ती आयोजित करेंगे. प्रदेश के सभी खाली पदों पर भर्ती के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान चलाया जाएगा. दरअसल, प्रदेश के उपराज्यपाल मंगलवार को कुछ विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए गांदरबल पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए, अपनी इस घोषणा से प्रदेश के युवाओं में उत्साह भर दिया.
6 महीने में भरेगें खाली पद
LG मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ वक्त पहले भी प्रशासन ने एक भर्ती अभियान शुरू किया था. उस अभियान में प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला था. एलजी ने कहा, "मैं यहां घोषणा करता हूं कि विभिन्न सरकारी विभागों में सभी रिक्त पद उचित भर्ती अभियान के माध्यम से अगले छह महीनों के भीतर भर दिए जाएंगे."
गरीब भी बनेगे अधिकारी
LG सिन्हा का कहना है कि, "गरीब आदमी के बच्चे को भी अधिकारी बनने का अधिकार है." LG ने कहा कि कुछ वक्त पहले ही एक सब्जी विक्रेता की बिटिया भी KAS अधिकारी बनी है. “वह मुझसे मिली और कहा कि उसने खुद को एक अधिकारी बनते देखने का कभी सपना नहीं देखा था. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि गरीब लोगों के बच्चों को भी अमीर लोगों के समान अधिकार हैं. ”
प्रदेश में शांति
इसके बाद मनोज सिन्हा ने क्षेत्रीय राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ दलों ने राज्य का खजाना लूटा, विदेशों में बड़े बंगले बनाए और जम्मू-कश्मीर के लोगों को परेशान होने के लिए छोड़ दिया.” मनोज सिन्हा ने कहा, “ये लोग (प्रदेश विपक्षी दल) शांति को पचा नहीं पाते हैं और किसी न किसी बहाने लोगों को भड़काने और गुमराह करने की साजिश रचते रहते हैं.”
इसके अलावा उन्होंने बताया कि "यहां पिछले शासकों द्वारा परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें पूरा न करने की एक प्रवृत्ति स्थापित की गई थी. गांदरबल में, 75 परियोजनाओं को लंबित परियोजनाओं की सूची में रखा गया था, जिनमें से वर्तमान प्रशासन ने 33 को पूरा कर लिया है और शेष 45 को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा."c