लद्दाख म्यूज़िक फेस्टिवल में होने वाला है ये शानदार इवेंट, जिसे दिखकर आपके होश उड़ जाएंगे...

Written By Last Updated: Jul 20, 2023, 07:54 PM IST

लद्दाख: हिमालय पर्वत से घिरा लद्दाख अपनी कुदरती बनावट और ख़ूबसूरती की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। उत्तर में काराकोरम पहाड़ और दक्षिण में हिमालय पर्वत के बीचों बीच बसे लद्दाख के उत्तर में चीन और पूर्व में तिब्बत की सरहद है। अपनी खु़श्क सर्दियों और मोनेस्ट्रीज़ के लिए मशहूर लद्दाख में एक और चीज़ मशहूर है, वो है आसानी से सिर्फ दो मिनट में बनने वाली, हर दिल अज़ीज़- मैगी। 

इसके अलावा लद्दाख अब कुछ नई चीजों के लिए भी मशहूर हो रहा है। वो है लद्दाख में बीते साल शुरू हुआ, ‘लद्दाख म्यूजिक फेस्टिवल’। पिछले साल की तरह इस साल भी लद्दाख म्यूज़िक फेस्टिवल का दूसरा एडिशन जल्द आने वाला है। जिसमें पिछले साल से भी कई गुना ज़्यादा मज़ा आने वाला है। क्योंकि म्यूज़िक फेस्टिवल में इस बार एक ख़ास फैशन शो होने वाला है जो इसके एंटरटेनमेंट जोरदार तड़का लगा देगा।

2023 में होने वाले इस फेस्टिवल को दुनिया के सबसे ऊंचे रोड, उमलिंग ला यानि 19022 फीट की ऊंचाई पर आयोजित किया जाएगा।  इस म्यूज़िक फेस्टिवल का आयोजन का जिम्मा, लद्दाख आर्ट एंड एंटरटेनमेंट अलॉयंस (LAEA) और लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) ने लिया है। 23 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाला ये लद्दाख म्यूजिक फेस्टिवल कुछ ख़ास लेकर आएगा।

इस बार के लद्दाख म्यूजिक फेस्टिवल में लोकल और ग्लोबल टैलेंट दोनों का मिक्स देखने को मिलेगा। फेस्टिवल का आयोजन करने वालों की मानें तो, म्यूज़िक फेस्टिवल के फैशन शो में जी20 देशों और अतिथि देशों की महिला नेता और दुनिया भर की ब्यूटी क्वीन्स (मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और अर्थ) भी शामिल होंगी। ऑर्गेनाइजर्स का दावा है कि, म्यूजिक फेस्टिवल में आने वाले लोगों को हैरत-अंगेज़ कर देने वाला फैशन शो और हिमालय की कलाओं, संस्कृति और समुदाय का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। 

लद्दाख म्यूज़िक फेस्टिवल यहां के लोकल बैंड्स के साथ-साथ म्यूज़िक आर्टिस्ट्स को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। इस साल का फेस्टिवल पिछले साल से एक कदम आगे होगा, जिसमें देशभर के मशहूर म्यूज़िक बैंड और कलाकार शामिल होंगे और अपना जलवा बिखेरेंगे।

एलएएचडीसी लेह के चीफ एग्ज़िक्विटिव काउंसलर, ताशी ग्यालसन का कहाना है कि इस म्यूजिकल फेस्टिवल की मेजबानी करना हमारे लिए बेहद गैरवपूर्ण है।

ताशी ग्यालसन कहते हैं कि “ये एक अनोखा क़दम है, जिसके जरिए लद्दाख के लोगों को एक और फेस्टिवल मनाने का मौका मिलेगा।  यह शानदार कार्यक्रम ने केवल 'वसुधैव कुटुंबकम' को बढ़ावा देगा, बल्कि दुनिया को प्रेम, शांति और सद्भाव का शानदार मैसेज भी देगा।''