J&K Tourism : अचानक गुलमर्ग के दौरे पर पहुंचे जम्मू कश्मीर के टूरिज़्म डायरेक्टर, गोंडोला केबल कार लिया जाएजा, क्या है वजह ?

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 27, 2024, 08:20 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर टूरिज्म के डायरेक्टर ने बुधवार को अचानक गुलमर्ग का दौरा किया. इस दौरे के दौरान वे गोंडोला केबल कार कॉर्पोरेशन में टूरिस्ट के लिए मौजूद सुविधाओं का जाएज़ा लेते देखे गए. 

इस दौरान गंडोला केबर कार कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर राजा याकूब फारुक भी उनके साथ मौजूद रहे . टूरिज्म डायरेक्टर ने गोंडोला केबल कार का भी मुआयना किया . इसके अलावा टिकट काउंटरों पर भी कामकाज का जाएज़ा लिया . 

बता दें कि इस दौरान गंडोला केबर कार कॉरपोरेशन के MD ने सभी अधिकारियों को ज़रूरी हिदायत दी और टूरिस्ट्स को किसी तरह की परेशानी ने होने का आश्वासन दिया.  

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर का मौसम सुहाना होने के साथ ही अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर टूरिस्ट की आमद में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है . ऐसे में, गुलमर्ग में भी बड़ी तादाद में लोग बर्फ के बीच मौसम का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे हैं . टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर टूरिस्ट की काफी भीड़ देखी जा रही है. जिससे स्थानीय कारोबारियों में भी ख़ुशी का माहौल है .