August Travel Destinations: अगस्त के महीने में घूमें ये बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टियां मिलते ही करें ट्रिप प्लान

Written By Last Updated: Aug 21, 2023, 07:02 PM IST

August Travel Destinations : इस साल अगस्त के महीने में लोगों को कई सारी छुट्टियां मिल रही हैं. जिनमें 15 अगस्त और रक्षा बंधन के वक़्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहतरीन समय बिताने का मौका मिल रहा है. अगस्त में मिलने वाली इस छुट्टियों में एक-दो शानदार ट्रिप जरूर प्लान करें. ये महीना आपके लिए किसी ट्रिप पर जाने का सबसे बेहतरीन महीना साबित हो सकता है. तो इसी को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि अगस्त में किन-किन जगहों पर जाकर होगा आपका पैसा वसूल...

मनाली

अगस्त के महीने में आप एक वीकेंड ट्रिप प्लान कर दोस्तों के साथ मनाली घूम सकते हैं. मनाली में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां आप कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स के मज़े ले सकते हैं. मनाली के माल रोड पर शॉपिंग और आईसक्रीम को इंज्वॉय करने के साथ-साथ यहां की झीलों, झरनों और कुदरती नज़ारों को देखकर आपका वीकेंड खुशनुमा हो जाएगा.

माउंट आबू

अगर आप राजस्थान से हैं तो आपके लिए, राजस्थान का इकलौता और बेहद ही ख़ूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू पर जाना तो बनता है. आप यहां अपने परिवार के साथ जाकर इस शानजाक हिल स्टेशन की कुदरती ख़ूबसूरती और ख़ुशनुमा मौसम के मजे ले सकते हैं. यहां मौजूद सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जगहों पर जाकर खुद को लुत्फअंदोज़ कर सकते हैं.

मथुरा-वृंदावन

अगर आप अपने परिवार के साथ किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां आपको सुकून और इंज्वॉय दोनों के आनंद लेने हैं तो आपके लिए मथुरा-वृंदावन से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. यहां के गोवर्धन पर्वत, गोकुल धाम, प्रेम मंदिर, स्कॉन टेंपल जैसे आनेकों मशहूर धार्मिक स्थलों की बजट में सैर कर सकते हैं.

चेरापूंजी

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और कुदरती नज़ारों का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो आपको चेरापूंजी जरूर जाना चाहिए. बरसात के बाद चेरापूंजी की बारिश के मजे ही कुछ और हैं. यहां के ख़ूबसूरत कुदरती नजारे आपका मन मोह लेंगे. साल भर बारिश के मौसम वाले चेरापूंजी में आप चाय के बागानों और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.