अनतंनाग का कोकरनाग कश्मीर घाटी का ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. गौरतलब है कि कोकरनाग कश्मीर के अन्य प्रसिद्ध स्थानों की तुलना में कम जाना जाता है. लेकिन इन दिनों घाटी में हो रही बर्फबारी से कोकरनाग में टूरिस्ट की आमद बढ़ गई है. इसके अलावा बर्फबारी के बाद कोकरनाग का नजारा देखते ही बनता है...

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 20, 2024, 11:53 AM IST
1/5

कोकरनाग, कश्मीर का एक मशहूर ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो प्राकृतिक सौंदर्य और शांति से भरपूर है. 
 

2/5

बता दें कि अनंतनाग जिले से तकरीबन 31 किलोमीटर मौजूद कोकरनाग अपने खूबसूरत बागानों, फूलों और मैदानों के लिए मशहूर है.

3/5

इस सब से अलग, कोकरनाग अपने शांत और शानदार कुदरती नजारों के लिए भी जाना जाता है.  कोकरनाग का प्राकृतिक माहौल आपके दिल को सुकून देगा.

4/5

इसके अलावा, अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि कोकरनाग ट्रैकिंग और आइस-स्केटिंग इंज्वॉय कर के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

5/5

यही कुछ बातें, कोकरनाग को एक आकर्षक ऑफबीट टूरिस्ट स्थल बनाती हैं. ये फोटोज़, जम्मू कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट @diprjk पर शेयर किए हैं.