अभिनेता इमरान हाशमी के कश्मीर पहुंचने पर बारामुला में गूंजा लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन...
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों कश्मीर में हैं. बता दें कि एक्टर इमरान हाशमी एक फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर पुहंचे हैं. वहीं, रविवार को वे कश्मीर घाटी के बारामुला में फिल्म की शूटिंग करते दिखे. शूटिंग के दौरान, इमरान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आए.
अभिनेता इमरान हाशमी को देखने के लिए शूटिंग साइट पर लोगों की भीड़ लग गई. एक्टर के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए, इमरान के फैंस काफी बेताब दिखे. हालांकि, शूट खत्म होने के बाद, इमरान ने यहां मौजूद लोगों के साथ फोटो खिंचवाए...
वहीं, सूत्रों की माने तो अभिनेता इमरान हाशमी, अपनी नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे कश्मीर घाटी पहुंचे हैं. बीते दिनों, फिल्म के मेकर्स ने इसकी शूटिंग की घोषणा की थी.
बता दें कि इमरान हाशमी, इस फिल्म में एक BSF अधिकारी की रोल करते नजर आएंगे.
वहीं, लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि फिल्म में इमरान, एक खतरनाक मिशन पर होंगे. उन्हें, घाटी में बिगड़ते हालात को संभालने के लिए जम्मू-कश्मीर के मिशन पर भेजा जाता है.